लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सूत्रों की माने तो सरकार ने यह फैसला लिया है अगर जो मास्क लगाने में हीला हवाली करेगा उस पर सरकार कार्रवाई करेगी।