बस्ती। जिले के कलवारी थाने के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कलवारी थाना क्षेत्र के पिछौरा निवासी महेश उर्फ भकालू पर कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। वह कलवारी थाने का गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शाही की अगुवाई में चौकी प्रभारी गायघाट राम वशिष्ठ ने आरोपी महेश उर्फ भकालू को बैडारी मुस्ताहकम स्थित कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गायघाट के साथ एसआई सत्य प्रकाश यादव, रामअचल गौतम व हेड कांस्टेबल चंद्रकेश यादव शामिल रहे।