कमलनाथ बोले-16 महीने बचे हैं जो बीजेपी का बिल्ला जेब में रख काम करते हैं… भूलेंगे नहीं

Listen to this article

 

भोपाल (मध्यप्रदेश)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस और प्रशासन को धमकी दी। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में सिर्फ 16-17 महीने बचे हैं। पुलिस और प्रशासन का पूरा हिसाब लिया जाएगा। जो लोग बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम करते हैं, ये न समझें कि हम भूल जाएंगे। बीजेपी के दबाव में मत आइए। भोपाल में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्ता पदाधिकारी संवाद में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है, कल जातियों के आधार पर राजनीति करेगी। ये हमारी आगे आने वाली पीढिय़ों के भविष्य का सवाल है। बीजेपी के पास कहने को कुछ नहीं है- केवल पैसा, पुलिस और प्रशासन है। वे पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग कर रहे हैं। आज हर वर्ग परेशान है, इसलिए असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा में हमने पूछा था कि बताएं 18 साल में आपने क्या किया? शिवराज सिंह जवाब नहीं दे पाए।
कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछड़े वर्ग में अकेले बड़ी जातियों का नहीं, बल्कि इसमें बहुत सारी छोटी-छोटी जातियों का भी पिछड़ा वर्ग है। उन पिछड़े वर्ग की छोटी जातियों पर हमें ध्यान देना होगा। इनका ध्यान इन छोटी जातियों पर रहता है। आप सबको इन छोटी-छोटी जातियों को जोडऩा पड़ेगा। छोटी जातियों के नेता मेरे पास आते हैं कि हम भी पिछड़े वर्ग में आते हैं, आपका ध्यान हमारी तरफ नहीं जाता।