पटना (बिहार)। जहानाबाद में दीवार गिरने से पिता-पुत्र की दीवार दर्दनाक मौत हो गई। रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में बुधवार की सुबह की घटना है। मिट्टी की दीवार गिरने से पिता पुत्र उसके नीचे दब गए। मृतकों में पिता आनंद, 35 वर्ष और पुत्र विपिन कुमार (10 वर्ष) शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता आनंद कुमार अपने बेटे विपिन कुमार को विद्यालय छोडऩे जा रहे थे। इसी बीच अचानक इनके ही घर की मिट्टी की दीवार पिता पुत्र के ऊपर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाकर पिता-पुत्र को बाहर निकाला। लेकिन पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बेहोश हालत में जख्मी पिता को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। आनंद ने इलाज के क्रम में भी दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर रामपुर चौरम थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। उधर सदर अस्पताल अरवल में पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंह ने घटना की जानकारी प्राप्त की। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल में भेजा गया है। ग्रामीणों ने परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।