गोरखपुर,। गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी के बाएं हाथ की फोर आर्म की दोनों हड्डियों का आर्थो सर्जन डा. राकेश ने बुधवार को आपरेशन किया। हमले के प्रतिरोध में दोनों हड्डियां टूट गई थीं।
सवा घंटे तक चला आपरेशन: पुलिस मंगलवार को मुर्तजा को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। उसे प्राइवेट वार्ड नंबर आठ में भर्ती कराया गया है। भर्ती होने की औपचारिकता पूरी होने के बाद उसके बाएं हाथ का एक्सरे कराया गया और ब्लड जांच हुई। हीमोग्लोबिन, मधुमेह, रक्तचाप, किडनी, लिवर, हार्ट, हेपेटाइटिस व एचआइवी की रिपोर्ट सामान्य आने के बाद बुधवार को आपरेशन किया। आपरेशन लगभग सवा घंटे चला। उसके हाथ में दो इम्प्लांट (रॉड) लगाए गए, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराया था। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक व आर्थो सर्जन डा. अंबुज भी उपस्थित रहे। आपरेशन में एनेस्थेटिस्ट डा आरबी यादव व डॉ आरपी गौतम का सहयोग रहा।
ओटी के बाहर तैनात रही फोर्स: आपरेशन थियेटर (ओटी) के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई थी। आपरेशन के दौरान किसी को ओटी के आसपास भी नहीं जाने दिया गया। आपरेशन के बाद मुर्तजा को प्राइवेट वार्ड नंबर आठ में लाया गया। उसकी तबीयत सामान्य है। आपरेशन के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। वार्ड के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। डा. अंबुज ने उम्मीद जताई है कि 24 घंटे बाद उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है।