नफरत का बुलडोजर रोका जाए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू किया जाए: राहुल

Listen to this article

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लाल किले से देश को संबोधित करने वाले हैं। उनका यह संबोधन गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर होगा। जहांगीरपुरी हिंसा को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में आग्नेयास्त्रों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए एक गहन अभियान में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके से एक 38 वर्षीय हथियार आपूर्तिकर्ता को पकड़ा है। पुलिस हिंसा की गहन जांच में जुटी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित इलाकों में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि ‘नफरत के बुलडोजर’ को रोका जाए और ऊर्जा संयंत्रों को शुरू किया जाए। उन्होंने उस खबर को साझा करते हुए देश में कथित तौर पर कोयले की कमी होने का मुद्दा उठाया जिसमें दावा किया गया है कि ऊर्जा संयंत्रों में कोयले का भंडार कम हो गया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘आठ साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ आठ दिनों का कोयला भंडार बचा है।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी, मंदी निकट है। बिजली की कटौती से छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे जिससे और रोजगार जाएंगे। नफरत का बुलडोजर रोकिए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू करिये।