नहीं रहे सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक टी रामा राव

Listen to this article

 

नई दिल्ली। साउथ और हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक टी रामा राव (तातिनेनी रामा राव) का निधन को गया है। टी रामा राव ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। बीते कुछ समय से टी रामा राव उम्र संबंधी बीमारी की वजह से चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। रामा राव के परिवार वालों ने एक बयान के जरिए उनके निधन की खबर दी और बताया कि दिग्गज फिल्मकार ने आज सुबह (20 अप्रैल) को आखिरी सांस ली है।
टी रामा राव के निधन से साउथ और अलावा बॉलीवुड सिनेमा में भी शोक का माहौल है। उनका जन्म साल 1938 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। टी रामा राव ने हिंदी और साउथ सिनेमा की मिलाकर अपने पूरे करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने 50 के दशक में बतौर सह निर्देशक साउथ सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1966 में उन्होंने बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू किया। शुरुआत में टी रामा राव ने नवरात्रि, मंछी मित्रुलु, जीवना तरंगलू और अमर प्रेम जैसी तेलुगू फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में साल 1979 में अपना हाथ आजमाया। टी रामा राव ने साल 1979 में फिल्म लोक परलोक का निर्देशन किया था। इस फिल्म में अभिनेता जितेंद्र और जया प्रदा मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।