नहर किनारे नित्यक्रिया करने गए युवक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला

Listen to this article

बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में ग्राम पंचायत चहलवा के सिरसियन पुरवा गांव में नेपाल के युवक को मगरमच्छ ने निवाला बना लिया। वह सरयू नहर के किनारे दैनिक क्रिया से निवृत्त होने गया था। इस हादसे के बाद वनकर्मी एवं पुलिस टीम मौके पर मौजूद हैं जो युवक की तलाश का प्रबंध कर रही है। दो दिन पूर्व नेपाल के गुलरिहा निवासी संतोषी का पुत्र दीपू (20) सिरसियन पुरवा गांव निवासी अपने मामा हरिमोहन के यहां शादी में शामिल होने अपनी मां के साथ आया था। बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह उर्रा गांव निवासी अपने मौसी के लडक़े शिवा के साथ गांव से सटे सरयू नहर के किनारे शौच के लिए गया था। इस दौरान पानी से निकला विशालकाय मगरमच्छ युवक दीपू को पानी में खींच ले गया। यह दृश्य देखकर पास ही मौजूद मौसेरे भाई ने शोर मचाया। इस पर आसपास लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोग तलाश करने की कोशिश में जुट लेकिन मगरमच्छ का डर और पानी का तेज बहाव देख लोग हिम्मत नहीं जुटा पाए। इस हादसे की सूचना मिलने पर परिवारजन में मातम छा गया। घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक सुजौली सुरेंद्र प्रताप सिंह व वन विभाग के सदर बीट इंचार्ज अब्दुल सलाम पहुंचे। उन्होंने पानी का प्रवाह रोकने के लिए सिंचाई विभाग से संपर्क किया है ताकि युवक की तलाश की जा सके।