नर्तकी के साथ असलहा लहराकर युवक ने किया डांस, केस दर्ज

Listen to this article

महराजगंज। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के दशरथपुर में एक विवाह कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा के दौरान असलहे का खुला प्रदर्शन कर नर्तकी के साथ डांस करना एक युवक को महंगा पड़ा। असलहा लगाकर डांस करते हुए युवक वीडियो वायरल होने के बाद पुरन्दरपुर पुलिस पहले मामले से अनभिज्ञता जता रही थी लेकिन मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में ले ली। उसके खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय चालान कर दी। जंगल से सटे दशरथपुर गांव में रविवार को जिले के निचलौल क्षेत्र से बारात आई थी। इसमें लोगों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा मंगाया गया था। रात में बारातियों के मनोरंजन के लिए नर्तकियों ने डांस शुरू किया। इसी दौरान एक युवक पैंट में असलहा लगाकर स्टेज पर चढ़ गया और असलहे का खुला प्रदर्शन करते हुए देर तक डांस किया। गांव के कुछ लोगों ने इस नृत्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।