बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के हाइवे पर महूघाट तिराहे से करीब सौ मीटर आगे लखनऊ जाने वाली रोड पर बुधवार की सुबह गड्ढे में एक अज्ञात पुरुष का शव देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कुछ देर बाद पहुंची हर्रैया पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि करीब 50 वर्षीय मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। अगल-बगल के थानों के साथ ही फोटो सोशल मीडिया पर भेजी जा रही है। मृतक के स्लेटी कलर कर शर्ट और नीले रंग का पैंट पहने हुए था।