शराब पीने के विवाद में युवक की मौत

Listen to this article

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के केशवापार गांव में बीती रात शराब पीकर लौटे युवक को परिवार के लोगों ने पीट दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया गया। परिवारीजन इलाज कराकर उसे घर ले गए। गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
केशवापार गांव निवासी लालजी यादव के चार पुत्र थे। उनमें से 25 वर्षीय श्यामनारायन उर्फ कोइल को शराब पीने की लत लग गई थी। वह रात शराब पीकर पहुंचा और चाचा लालचंद व लालजीत तथा पिता से विवाद करने लगा। वह परिवारीजनों पर अपनी माता की हत्या का आरोप लगाने लगा। घर के लोग उसे डांट-डपटकर कर सोने के लिए भेज रहे थे लेकिन इसी दौरान उसने अपने चाचा लालचंद पर ईंट से हमला कर दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। परिवार के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पीट दिया। रात में दोनों का इलाज एक निजी चिकित्सक से कराया गया। इसके बाद सभी लोग घर जाकर सो गए। सुबह चार बजे श्यामनारायण ने पानी मांगा। पानी पीकर फिर सो गया। सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना उसके छोटे भाई दीपक ने पुलिस को दी। उसने तहरीर देकर पिता व दोनों चाचा पर भाई को पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। युवक की अभी शादी नहीं हुई थी। इस संबंध में कोतवाल दिलीप कुमार पांडेय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।