कानपुर। जिले के 18236 कार्डधारकों ने पांच महीने बीतने के बावजूद राशन नहीं लिया है। उन सभी राशन कार्ड धारकों की जांच कराकर उनका कार्ड निरस्त किया जाएगा। इसी तरह से अपात्र, कार, ट्रैक्टर और जमीन वालों के राशन कार्ड भी निरस्त होंगे।
लगातार अपात्रों और मनमाने तरीके से बने राशन कार्डों की शिकायत हो रही है। इसको लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जब राशन न लेने वाले लोगों की जांच कराई गई तो जिले में बड़े पैमाने में राशन कार्ड न लेने वालों की जानकारी मिली है। वह राशन कार्ड का उपयोग अन्य कामों के लिए भी कर सकते हैं। इसलिए अब सभी की जांच कराई जाने की तैयारी है। जिससे राशन कार्ड धारकों की सूची से अपात्रों को बाहर किया जा सके। अब राशन कार्ड न लेने वाले कार्डधारकों की जरूरत को भी देखा जाएगा। अगर उनको राशन की जरूरत नहीं है तो उनका कार्ड निरस्त होगा।