गोरखपुर। महानगर के मैत्रीपुरम मोहल्ले में रहने वाली आईएएस स्वाति भदौरिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मानित किया जाएगा। चमोली जिले में भारत सरकार की महत्वांकाक्षी परियोजना नमामि गंगे को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए स्वाति को प्राइम मिनिस्टर्स एक्सीलेंस अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-2020 से सम्मानित किया जा रहा है। वर्तमान में में स्वाति भदौरिया गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। चमोली में जिलाधिकारी के पद पर काम करते हुए आईएएस स्वाति भदौरिया ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत अपने प्रतिबद्धता और समर्पित प्रयासों के साथ बहुमूल्य योगदान दिया। चुनौतीपूर्ण कार्यो के लिए मशहूर आईएएस स्वाति लोक प्रशासनिक सेवा में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली तेजतर्रार अफसरों में से एक है। पूर्व में भी उन्हें कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जा चुका है। पुरस्कार मिलने की सूचना के बाद जेल बाईपास स्थित मैत्रीपुरम मोहल्ले में स्वाति का परिवार बेहद खुश है। स्वाति की मां डॉ.संध्या श्रीवास्तव डीएवी डिग्री कॉलेज में हिन्दी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद से रिटायर हैं तो पिता डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज से विधि विभाग से सेवानिवृत हैं। मां डॉ. संध्या का कहना है कि ‘बेटी की सफलता से काफी खुश हूं। बेहतर काम के लिए पुरस्कार मिलने से पूरा परिवार गर्व की अनुभूति कर रहा है।