धनबाद में अवैध खनन के चलते 60 फीट सडक़ धंसी, 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

Listen to this article

रांची (झारखंड)। धनबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में माइंस में अवैध खनन के कारण लगभग 60 फीट ग्रामीण सडक़ धंस गई है। 50 से ज्यादा लोगों के यहां फंसे होने की आशंका है। सभी लोग पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले हैं। धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप सिंह ने बताया कि अब तक किसी तरह के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है। माइंस की तरफ जाने वाली कच्ची सडक़ धंसी है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए टीम को मौके पर बुलाया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक 60 फीट सडक़ धंस गई। लोगों का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, माइन में करीब 125 से अधिक लोग मौजूद थे। इसमें से कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों के मुताबिक, एक दिन में करीब 2 ट्रक अवैध कोयले का खनन किया जाता है। यह माइंस पिछले छह साल से बंद है।
घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया, हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पहले हुए अवैध खनन के चलते तो यह घटना नहीं घटी है। पिछले वर्ष भी इसी तरह सडक़ के धंसने की खबर आई थी।