बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के फोरलेन पर टैक्सी स्टैंड के पास शुक्रवार की सुबह कंटेनर की चपेट में आए एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया। क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी रामनरेश शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे हर्रैया कस्बा में आए थे। वहां से पत्थर कट राकेश (32) को बाइक पर बैठाकर गांव में मन्दिर पर काम कराने ले जा रहे थे। करीब पौने दस बजे हाइवे पर पराग डेयरी के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पर दोनों के परिजन रोते-बिलखते हुए पहुंचे। मौके पर पहुंचे एसएचओ शैलेष सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।