देवरिया। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में शुक्रवार की सुबह एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिश्रौली गांव निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र उमा ठाकुर बीती रात अपने गांव में विवाह समारोह में गया था वापस देर रात घर लौटा तो शुक्रवार की सुबह घर में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसी बीच किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पत्नी सुमन देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।