मध्यप्रदेश। सतना के जवान शंकर प्रसाद पटेल सुबह 4.30 बजे जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। वह जिले के मैहर तहसील के नौगवां गांव के रहने वाले थे। उनके साथ और भी जवान घायल हुए हैं। शंकर प्रसाद पटेल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया जिससे वह घटनास्थल पर ही शहीद हो गए।
खरगोन शहर में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। यह छूट मेडिकल, दूध, फल, सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिठाई, नमकीन, सैलून, खाद-बीज, आटा चक्की, बैंक और पोस्ट ऑफिस के लिए रही। कपड़ा दुकान, कटलरी और ज्वेलरी की दुकानें भी खोली गईं। गाडिय़ों पर अभी भी पाबंदी है।
इबरेश की मौत के मामले में 5 पर केस
शहर के आनंद नगर में पथराव में इबरेश खान (28) निवासी इस्लामपुरा की मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से दो को गिरफ्तार किया है। इबरेश के परिजन ने भी आरोपियों की शिनाख्त की है। स्क्क ने बताया कि आरोपियों से इबरेश की मौत के कुछ सबूत मिले हैं। आरोपियों ने भी गुनाह कबूल किया है। मामले में दिलीप गांगले, अजय सोलंकी, अजय कर्मा, दीपक प्रधान व संदीप आरोपी हैं। इनमें से दो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है।