गोरखपुर। आगामी पांच नवंबर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। स्वर्ण जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार सीएम योगी समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है।
तैयारियों के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनी
्रसमारोह की तैयारियों के लिए प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने 11 सदस्यीय कमेटी भी बना दी है। 1972 बैच की छात्रा रहीं डॉ रीना श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी बैच के छात्र रहे डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ आरके जैन, डॉ जेपी जायसवाल, डॉ स्मिता जायसवाल व डॉ शैलेंद्र को भी कमेटी में जगह दी गई है। प्राचार्य कमेटी के संरक्षक हैं।
आयोजन समिति में इस कॉलेज के छात्र रह चुके हड्डी रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ अमित मिश्रा को कार्यकारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ डॉ रीमा गोयल भी शामिल की गई हैं। प्राचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी है। उनके माध्यम से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण भेजा जाएगा। समारोह दो दिन का होगा।