प्रशासन ने पंचायत भवन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त

Listen to this article

गोरखपुर। पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सजनापार के टोला भगवानपुर गांव में पंचायत भवन पर एक ग्रामीण ने छह वर्षो से कब्जा कर लिया था। एसडीएम के निर्देश पर प्रधान व सचिव की मौजूदगी में घघसरा चौकी पुलिस ने पंचायत भवन को कब्जा मुक्त कराया। क्षेत्र के सजनापार ग्राम पंचायत के टोला भगवानपुर में पंचायत भवन पर नेवास गांव के रामलौट चौरसिया ने सामान रखकर अवैध कब्जा कर लिया। प्रधान व सचिव द्वारा तहसील से लेकर जिले तक अफसरों से बार-बार शिकायत की पर खाली नहीं कर रहा था। एसडीएम के निर्देश पर प्रधान विजय चौधरी व सचिव धनेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी मे घघसरा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार कश्यप के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने पहुंचकर पंचायत भवन को कब्जे से मुक्त कराया।