मुरादाबाद। एसपी रेलवे अपर्णा गुप्ता के बंगले के गेट पर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। हादसा बीती देर रात का है। एसपी रेलवे के बंगले पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड और सिविल लाइंस पुलिस को घटना की सूचना दी। एसपी रेल बंगले के गेट के एकदम पास कार को आग का गोला बनता देख लोगों की भीड़ लग गई। घटनास्थल के पास में ही ताज वैंक्वेट हॉल भी है। यहां किसी आयोजन में आए लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई।
मचा रहा हडक़ंप: एक आईपीएस के बंगले के गेट पर कार में लगी आग से हडक़ंप मचा रहा। फायर ब्रिगेड के साथ ही सिविल लाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब घंटाभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से चल चुकी थी। माना जा रहा है कि किसी स्पार्क की वजह से कार में आग लगी।