सीएम योगी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की जंयती पर किया नमन

Listen to this article

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर सोमवार को उनको नमन किया। स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की 103वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको बेहद ही दूरदर्शी नेता बताया।
सीएम ने योजना भवन प्रांगण में स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर स्वर्गीय बहुगुणा की पुत्री प्रयागराज की सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास तथा ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तथा विधायक नीरज वोरा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।