दंपत्ति व दुधमुंहे बच्ची की हत्या, फैली सनसनी

Listen to this article

बरेली। जिले में शुक्रवार की अल्लसुबह एक ही घर में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। घरवालों का कहना है कि तीनों की हत्या की गई है। तीनों शव एक दंपती और उनकी चार माह की बच्ची के हैं। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि जिस तरह से गले पर निशान हैं उससे आत्महत्या प्रतीत हो रही है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फतेहगंज पूर्वी के उत्तमगंज में रामप्रकाश, उनकी पत्नी मीनू व चार माह की बेटी कृष्णा के शव सुबह कमरे में मिले, सभी के गले पर निशान थे। दूसरे मकान में रहने वाली उनकी मां सुबह करीब आठ बजे वहां पहुंची तो कोई चहलपहल न होने पर दरवाजा खटखटाया लेकिन, रामप्रकाश का जवाब नहीं आया। दरवाजे पर जोर से धक्का दिया तो अंदर तीनों के शव बिस्तर पर पड़े थे। एक ही घर में तीन शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। तीनों शव एक ही कमरे में मिले हैं। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे मगर, वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस का कहना है कि स्वजन कुछ छिपा रहे। गले में जिस तरह का निशान है, वो आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। हत्या या आत्महत्या, यह दोपहर को पोस्टमार्टम में स्पष्ट हो सकेगा। उसी अनुसार जांच आगे बढ़ेगी। तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों को भी दी गई।