नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर 26 अप्रैल से लगी आग आज भी बुझने का नाम नहीं ले रही है। अभी कुछ क्षेत्र में आग जारी है जिसके धूएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। लैंडफिट साइट पर पिछले एक महीने में कई बार आग लग चुकी है। दूसरी और जापान, भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के नेता क्वाड मीट में 24 मई को टोक्यो, जापान में मिलने वाले हैं। जानकारी के अनुसार इस बैठक के इतर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मिल सकते हैं। दोनों नेता चीन की गतिविधियों समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।