लखनऊ। वजीरगंज पुलिस ने एलडीए के कनिष्ठ लिपिक पवन कुमार गौतम को सरकारी जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री करके करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में 10 और गोमतीनगर थाने में तीन मुकदमें दर्ज है। वह इससे पहले भी ऐसे ही मामले में जेल जा चुका है। इस समय जमानत पर बाहर था। उसके साथ साठगांठ में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। इस्पेक्टर राज किशोर पांडे के मुताबिक आरोपित पवन कुमार को उसके सरोजनीनगर स्थित मानसरोवर योजना में बने घर से पकड़ा गया है। मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले पवन कुमार कई मुकदमों में फरार चल रहा था। पवन अपने परिचितों के माध्यम से ज़मीनों के खरीदार तलाश कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लेता था। फिर जमीन की रजिस्ट्री कर काफी रकम लेता था।