अंबेडकरनगर। जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के इल्तिफातगंज कस्बे में बीती रात छोटी सी बात को लेकर भांजे ने मामा के सिर पर रॉड मारकर कत्ल कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डिहवा दौलतपुर निवासी सुरेश कुमार पुत्र राम पियारे उम्र 45 वर्ष इल्तिफातगंज में फुटपाथ पर कपड़ा का व्यवसाय करते थे। देर रात भांजे अच्छेलाल ने छोटी सी बात को लेकर लोहे की राड से उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिस पर वह लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने जब तक उनको अस्पताल पहुंचाया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।