तरबगंज (गोंडा)। दिल्ली से डीसीएम पर फर्नीचर लादकर नेपाल काठमांडू जा रहे चालक की हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह परसदा ढाबा के पास खून से लथपथ उसकी लाश बरामद की गई। तलाशी में मिले ड्राइवर लाइसेंस से उसकी पहचान की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चालक का शव ढाबे से थोड़ी दूर एक अर्ध निर्मित मकान के पीछे बरामद हुआ है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। सिर के पीछे हिस्से पर किसी चीज से हमला करने की भी संभावना जताई जा रही है। शव के पास ही शराब के खाली पाउच भी पाए गए हैं। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि डीसीएम गुरुवार सुबह से ही खड़ी दिखाई पड़ रही थी। एसओ संतोष कुमार सरोज ने बताया कि मृतक की पहचान पवन साहू पुत्र रामसनेही साहू दिल्ली के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है।