वाराणसी। मलदहिया में रेशम फर्म के मैनेजर अंकित शुक्ला और उसके साले अश्वनी पांडेय से टैक्स बचाने का झांसा देकर दो करोड़ रुपये लेकर भागने के प्रकरण में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने मुंबई और दिल्ली से मास्टरमाइंड समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है। यातायात पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने पूरे मामले का खुलासा किया। मुंबई से गिरफ्तार जालसाजों में मास्टरमाइंड पंकज भारद्वाज निवासी बाजार खंजाचीयान हिसार थाना सीटी • हरियाणा, रोहन खिची निवासी टैंक रोड करोल बाग थाना प्रशान्तनगर नई दिल्ली, तरुन गौतम निवासी मलिकागंज थाना सब्जी मण्डी नई दिल्ली हैं। जबकि दिल्ली से सचिन शर्मा निवासी सावित्री चौराहा नगीना बाग अजमेर राजस्थान, हाल पता सुकृति आपर्टमेन्ट फ्लैट नम्बर 203 एमसीडी स्कूल दशरथपुरी द्वारिका नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।