लजीज जायका परोसेगा एमबीए चायवाला

Listen to this article

नेशनल ख्याति वाली कैफे की गोरखपुर में खुली पहली फ्रेंंचाइजी 

गोरखपुर/ नंदानगर । नव निर्वाचित एमएलसी डा. रतनपाल सिंह व सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ल ने आज महादेव झारखंडी़ स्थित प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गेट पर राष्ट्रीय स्तर की ख्यातिप्राप्त चाय नाश्ता, पेय पदार्थ व फास्टफूड परोसने वाली कम्पनी एमबीए चायवाला की फ्रेंंचाइजी का फीता काटकर उद्घाटन किया। फ्रेंंचाइजी के प्रबंधक झंगहा थाना क्षेत्र के अमहिया निवासी तथा सिंघडि़या  ग्लोबल प्रशिक्षण केन्द्र के संस्थापक अरूण सिंह हैं। एमबीए चायवाला कैफे धार मध्यप्रदेश में जन्मे प्रफुल्ल बिल्लौर नामक एक ऐसे नौजवान की कम्पनी है जो पढ़ाई के दौरान एमबीए की डिग्री हासिल नहीं कर पाए लेकिन अहमदाबाद में चाय की दुकान खोलकर आज एक सफल ब्यवसाई जरूर बन गएं हैं। कम्पनी का सालाना टर्न ओवर तीन करोड़ से अधिक का है। आज इस कंपनी के अहमदाबाद , लखनऊ, कानपुर,  प्रयागराज,  दिल्ली, गुवाहाटी, जमशेदपुर देहरादून आदि शहरों में फ्रेंंचाइजी हैं। गोरखपुर में खुली फ्रेंंचाइजी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ शहर के फास्टफूड शौकीन लोगों को लजीज जायका परोसने का काम करेगी।
आज के उद्घाटन के अवसर पर उदय प्रताप सिंह, डा. विजय प्रताप सिंह, डा. छत्रपाल यादव, मुकुन्द सिंह,  प्रभाकर शुक्ल, श्रवण कुमार पांडेय, रजनीश सिंह बबलू, रामाशंकर जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।