दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे अमित शाह

Listen to this article

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा की सफल समाप्ती के बाद भारत के लिए उड़ान भर ली है। उन्होंने कल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की, जिन्होंने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,275 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले एक दिन पहले दर्ज किए गए 3205 मामलों से थोड़े ज्यादा हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बंगाल दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद यह उनका पहला बंगाल दौरा है।