चेन्नई। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद के लिए तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम के सांसद आगे आए हैं। पार्टी के सांसदों ने एक महीने की सैलरी दाने देने का फैसला किया है। हालांकि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के लोगों से आर्थिक मदद की अपील की थी। फिलहाल, श्रीलंका में हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। मुल्क में नागरिकों को भोजन और बिजली जैसी बुनियादी चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
डीएमके के हवाले से लिखा कि श्रीलंका के आर्थिक संकट के बीच डीएमके सांसद अपनी एक महीने की सैलरी सीएम फंड में दान करेंगे। श्रीलंका में सरकार के खिलाफ आम जनता का विरोध जारी है। पड़ोसी मुल्क में सरकार पर्याप्त ईंधन और गैस भी नहीं खरीद पा रही है। खबरें ही कई लोग देश छोड़ चुके हैं। विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया है, जिसमें श्रीलंका को मदद की तौर पर चावल और जरूरी दवाएं भेजने की अनुमति मांगी गई है। इसके जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ना कहा था कि तमिलनाडु सरकार का सहयोग भारत सरकार की तरफ से की जा रही सहायता का पूरक हो सकती है।