अंबिकापुर (छग)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे की शुरुआत सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी से हुई। सीएम यहां राशन दुकान पहुंचे। यहां एक महिला ने गरीबी रेखा से नाम कटने व? कार्ड बनवाने के लिए भटकने की शिकायत उनसे की। शिकायत सुनते ही सीएम ने कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
दरअसल कुसमी में हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीएम भूपेश बघेल ने श्रीराम-जानकी मंदिर में भगवान के दर्शन कर पुलिस के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने थाने के मालखाने का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वे सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ते हुए आमजनों के बीच पहुंचे उनकी समस्याएं पूछी। आमजनों से भेंट मुलाकात के बाद सीएम कुसमी के राशन दुकान में पहुंचे और स्टॉक का निरीक्षण कर हितग्राहियों से बातचीत की। कुसमी में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक बच्चे ने मुख्यमंत्री बघेल से यह पूछ लिया कि क्या आपका गोल शुरू से मुख्यमंत्री बनने का था। इस पर मुस्कुराते हुए बघेल ने कहा कि मेरा उद्देश्य था कि मैं अच्छा किसान बनूं और जनसेवा करूं। जन सेवा करते करते-करते यहां तक पहुंच गया।