दो वाहनों की भीषण टक्कर में पांच की मौत

Listen to this article

भोपाल (मध्यप्रदेश)। भोपाल और रायसेन के बीच बीती रात दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हुई जिसमें एक गाड़ी के चालक को नींद का झोंका आने से हादसा हुआ। सवारी वाहन मैजिक में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें से एक चार साल की बच्ची भी शामिल है। कई अन्य घायलों का अभी उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि सवार वाहन मैजिक ऑटो भोपाल से रायसेन जिले के उदयपुरा की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ से आयशर मिनी ट्रक आ रहा था। मैजिक ऑटो में भोपाल से उदयपुरा सीलिंग पीओपी का काम करने वाले युवक भी मजदूरी करने जा रहे थे। रात को मैजिक ऑटो और मिनी ट्रक के बीच टेढिय़ा पुल के पास टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाडिय़ों के कुछ हिस्से एक-दूसरी गाडिय़ों में फंस गए।
हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई जिनमें मैजिक ऑटो चालक सागर निवासी 35 वर्षीय धनराज सहित 36 साल के अमित लोधी, 22 साल के इमामुद्दीन और 19 साल के अरबाज शामिल हैं। वहीं, चार साल की एक बच्ची रायनी भी हादसे में मारी गईं। उसे सडक़ दुर्घटना के बाद एक रॉड उछलकर लगी थी जिससे उसकी इलाज के लिए ले जाते समय में मौत हुई। वहीं, आयकर मिनी ट्रक में सवार अन्य करीब पांच लोग घायल हैं जिनमें 25 साल के तंजीम पुत्र शाहबर कुरेशी, फूल बानो व अन्य लोग शामिल हैं।