किसानों के लिए वरदान साबित होगी नैनो यूरिया: पूर्व विधायक

Listen to this article

भैंसा बाजार में नैनो इफ्को यूरिया जागरूकता गोष्ठी संपन्न

खजनी (गोरखपुर)। विकास खंड खजनी के साधन सहकारी समिति लिमिटेड हरिहरपुर स्थित भैंसा बाजार में गुरुवार को नैनो (इफ्को) यूरिया जागरूकता संगोष्ठी पूर्व विधायक संत प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त जानकारी गिरिजेश पांडेय ने दी है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि नैनो इफ्को यूरिया किसानों के लिये वरदान साबित होगी। किसानों का आह्वान करते हुये कहा कि आप लोग नैनो यूरिया का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि एक बोरी खाद साधन सहकारी समिति से खेत या घर तक लाने में किसान पसीने से तरबतर हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, किसान भाई नैनो यूरिया को जेब या झोले में रखकर कहीं भी ले जा सकतें हैं। एडीओ कोआपरेटिव केपी सिंह ने कहा कि नैनो यूरिया तरल पदार्थ है। किसान खेत की बुआई या धान रोपाई के 20 व 21 दिन बाद 500 मिलीग्राम नैनी यूरिया, 125 लीटर पानी में पानी में घोल बना लें और स्प्रे मशीन से फसल के पत्तों पर नैनो यूरिया का छिडक़ाव करें जो फसल के लिए लाभकारी होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक एचपी मल्ल ने कहा कि नैनो इफ्को यूरिया का प्रयोग कर किसान अपनी उपज दोगुनी कर सकते हैं और इसकी लागत भी कम है। यह यूरिया समितियों के अलावा रजिस्टर्ड दुकानों पर भी उपलब्ध है। किसान भाई साधन सहकारी समितियों या रजिस्टर्ड दुकानों पर जाएं और बोरी की जगह जेब में खाद लेकर आयें और खेत में छिडक़ाव कर और दुगना लाभ कमांयें।
संगोष्ठी में अध्यक्ष भूमि विकास बैंक लिमिटेड खजनी विनोद शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष माल्हनपार दिनेश सिंह, क्षेत्रीय मंत्री संतराज पासी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महदेवा सुरेंद्र सिंह, रामनरेश त्रिपाठी अध्यक्ष साधन सहकारी समिति भैसा बाजार, अध्यक्ष साधन सहकारी समिति हरिहरपुर शमशेर सिंह, सचिव अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, एडीओ (एजी) कमलेश सिंह समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।