पटना/गोपालगंज। भभुआ जिले के भभुआ-बेलांव मुख्य सडक़ पर जद्दुपुर मोड़ के पास छात्र की बाइक पलटने से दो छात्र घायल हो गए। घायलों में छात्र चैनपुर थाना क्षेत्र के मलिकसराय निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह के 17 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार व दूसरा भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी निवासी शिव शंकर सिंह के 17 वर्षीय पुत्र आनंद पटेल शामिल हैं। इनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि जद्दुपूर डीएवी स्कूल से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देकर छात्र बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान जद्दुपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार आ रहे ऑटो को बचाने में अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे घायल हो गए। वैशाली के राजापाकर के बेलकुंडा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक ट्रक के अंदर घुस गई। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सडक़ को जाम कर दिया।