कांकेर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीती रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। एक लॉज के कमरे में दो बच्चों समेत पति पत्नी के शव पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे एसपी शलभ सिन्हा ने प्रारंभिक जांच के बाद जानकारी देते हुए बताया कि मृतक परिवार रायपुर का निवासी है और बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से कांकेर के बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज पहुंचा था। पूरे दिन जब कमरे से कोई बाहर नहीं निकला और कमरे में किसी तरह की हलचल नजर नहीं आई तो लॉज के कर्मचारियों ने किसी अनहोनी की आशंका से इसकी जानकारी पुलिस को दी।