बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करेंगे डीजीपी

Listen to this article

पटना (बिहार)। पुलिसिंग के लिहाज से संवेदनशील थानों की समीक्षा के साथ अब मुख्यालय स्तर पर सभी प्रभागों (डिवीजन) के कामकाज की समीक्षा होगी। डीजीपी एसके सिंघल हर एक प्रभार के कामकाज को खुद देखेंगे। शुक्रवार से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। डीजीपी सबसे पहले अपराध अनुसंधान विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार भी मौजूद रहेंगे।
इन बिंदुओं पर होगी सीआईडी की समीक्षा
अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के कामकाज की समीक्षा के लिए तीन बिंदु तय किए गए हैं। अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील थाना, अनुमंडल, जिला और क्षेत्र की पहले विस्तृत समीक्षा होगी। इसके साथ गंभीर श्रेणी के अपराध जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग, हथियार लहराना और धमकी देना, हत्या, लूट, डकैती, फिरौती हेतु अपहरण, रंगदारी आदि के मामले शामिल होंगे। इसकी समीक्षा थानास्तर के साथ अनुमंडल और जिलावार की जाएगी। समीक्षा के दौरान एफएसएल के कामकाज को भी देखा जाएगा। एफएसएल किस तरह आपराधिक कांडों की जांच में सहयोग कर रहा है। जांच के लिए लैब भेजे गए प्रदर्शों को लेकर भी समीक्षा होगी।
पुलिस मुख्यालय में हैं कई प्रभाग
पुलिस मुख्यालय में अलग-अलग कई प्रभाग हैं। इसमें प्रमुख रूप से सीआईडी, कमजोर वर्ग, प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण, विधि-व्यवस्था, कार्मिक, मुख्यालय, वायरलेस, विशेष सशस्त्र पुलिस व खेल प्रभार आदि शामिल हैं।