यूपी में थाने बने आतंक के अड्डे : संजय सिंह

Listen to this article

वाराणसी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलडोजर चलाकर वाहवाही लूट रहे हैं लेकिन प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। थाने आतंक के अड्डे और रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। चंदौली और ललितपुर में हुईं घटनाएं इसकी नजीर हैं। अन्य जिलों में भी रोज हत्या, लूट, छेडख़ानी और दुराचार की वारदातें हो रही हैं। इसके विरोध में पार्टी सात मई को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी।