बाड़मेर (राजस्थान)। जिले में तीन मासूम बच्चियों के साथ मां ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। मां ने पहले एक-एक कर तीनों बच्चियों को टांके में फेंका। फिर खुद कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दे दी है। पीहर पक्ष के आने के बाद शव को बाहर निकाला जाएगा।
घटना बायतु थाना क्षेत्र के अकदड़ा गांव की है। विवाहिता के घर के पास दो टांके बने हुए थे। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुबह जस्सी (30) ने तीन मासूम बच्चियों को एक टांके में डाला। वहीं, घर से 200 मीटर दूर दूसरे टांके में खुद भी कूद गई। सुबह 6 बजे जब परिवार के सदस्यों को मासूम बच्चियां व विवाहिता नहीं दिखी तो इधर-उधर तलाश की। टांके के पास जाकर देखा तो तीन मासूम बच्चों व विवाहिता का शव मिले। परिजनों व ग्रामीणों ने बायतु पुलिस को सूचना दी। वहीं विवाहिता के पीहर को भी सूचना दे दी है। घटना में जस्सी के साथ छह वर्षीया ज्योत्सना, चार वर्षीया मोनिका, दो वर्षीया दीक्षा की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पीहर पक्ष के आने के बाद शव को बाहर निकाला जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।