गोरखपुर। आदित्या यादव की ब्राजील डेफलिंपिक में स्वर्णिम जीत पर शहर में जश्न का माहौल रहा। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों, खेल विभाग, खेल संगठनों, विभिन्न राजनीतक दलों ने आदित्या को जीत की बधाई देते हुए ब्राजील में और पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं।
राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने आदित्या यादव और बैडमिंटन टीम को बधाई दी है। कहा कि यह अपने देश, उत्तर प्रदेश और गोरखपुर सभी के लिए गौरव का पल है। मोदी सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। उनके दूरगामी परिणाम होंगे। देश में गोरखपुर का मान बढ़ाने के लिए आदित्या यादव और उनके पिता व कोच दिग्विजयनाथ यादव को बधाई। आदित्या डेफलिंपिक के सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स में भी जीत हासिल करें, इसकी शुभकामनाएं।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ और नरसा के महासचिव पंकज कुमार सिंह ने फोन कर दिग्विजयनाथ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आदित्या ने पूर्वोत्तर रेलवे का भी मान बढ़ाया है। उसे और प्रोत्साहित किया जाएगा। एनईआर द्वारा आदित्या को लौटने पर सम्मानित किया जाएगा। नरसा अध्यक्ष योगेश मोहन, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्रविजय सिंह, बैडमिंटन सचिव राजित श्रीवास्तव, लेविंस एकेडमी के रेमी चन्द्रा, रेलवे के बैडमिंटन कोच संजीत प्रधान, संजय श्रीवास्तव, अजीत सिंह, मदन चरण श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।
सीएम योगी ने किया ट्वीट, आदित्या आप पर गर्व है!
आदित्या यादव ने ब्राजील में इतिहास रच दिया है। बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। इस सफलता पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर आदित्या को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा है ‘ब्राजील की डेफ ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं! गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव ने जो अद्वितीय प्रदर्शन किया है, वह असंख्य खिलाडिय़ों व बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है। हमें आप पर गर्व है।