शराब के नशे में स्टेज पर दूल्हे को देख भडक़ी दुल्हन, शादी से किया इनकार

Listen to this article

मधुबनी (बिहार)। नेपाल से एक बारात मधुबनी जिले के बासोपट्टी आई। द्वार पूजा भी हुआ, लेकिन जय माल के समय शराब के नशे में दूल्हे को स्टेज पर देख कर महादलित समुदाय की दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। लडक़ी की शादी से इनकार करने के बाद बाराती और घराती के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बासोपट्टी प्रखंड के कटैया मुसहरी में नेपाल के भराडिय़ा गांव से 2 मई को बारात आई थी। करीब 100 की संख्या में बाराती पहुंचे हैं तो उनका स्वागत किया गया। दरवाजे पर बारात लगने के बाद जय माल की रस्म होने लगी। लडक़े को शराब के नशे में देख दुल्हन ने स्टेज पर ही शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद हो हंगामा के साथ दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बिना शादी के ही बारात नेपाल वापस लौट गई। ग्रामीणों ने बताया कि दूल्हा और दूल्हा के पिता समेत सभी बाराती शराब के नशे में थे। यह देख लडक़ी ने शादी करने से इंकार कर दिया तो हंगामा शुरू हो गया और कुछ देर बाद जमकर मारपीट हो गई। नेपाल के धनुषा जिले के भड़रिया गांव के दूल्हा राजू सादा की शादी कटैया मुसहरी निवासी बुझाउन सादा की लडक़ी से तय हुई थी।