गोरखपुर। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन विभिन्न तारीखों में विभिन्न स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण कराकर भीड़ से बचें और अपनी यात्रा सुगम बनाएं। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
– 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 02 जुलाई, 2022 तक चलाई जाएगी।
– 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 26 जून, 2022 तक चलाई जाएगी।
– 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 24 जून, 2022 तक चलाई जाएगी।
– 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 27 जून, 2022 तक चलाई जाएगी।
– 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 24 जून तक चलाई जाएगी।
– 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल 25 जून चलाई जाएगी