आतंकी हमले में सेना का जवान शहीद

Listen to this article

गाजियाबाद। जिले के मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव भिक्कनपुर निवासी और सेना के जवान बॉबी आतंकी हमले में शहीद हो गए। बॉबी श्रीनगर के अखनूर में तैनात थे। आतंकियों से मुकाबला करते हुए उनके गले में गोली लगी थी, अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आर्मी हेड क्वार्टर से इस संबंध में परिजनों को सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में कार्यरत बॉबी की तैनाती श्रीनगर के अखनूर में थी। हेड क्वार्टर से बॉबी के परिजनों को सूचना मिली कि आतंकियों से मुकाबला करते हुए बॉबी को गोली लग गई। गले में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक बॉबी अविवाहित थे और तीन साल पहले ही भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। परिजनों का कहना है कि पार्थिव शरीर गांव कब आएगा अभी इसकी जानकारी परिवार को नहीं दी गई है वहीं बॉबी के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।