दावत में गए युवक की हत्या कर फेंकी लाश

Listen to this article

गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र मेेंं दावत में गए एक युवक की शनिवार की सुबह गांव के बाहर सडक़ पर लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर में गहरे चोट के निशान थे। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आएगी।
क्षेत्र के डुमरी नंबर दो गांव के खपड़हवा टोले के बाहर सडक़ किनारे शराब की दुकान के पास 35 वर्षीय युवक की लाश मिली। उसकी पहचान गांव के छोटेलाल निषाद के रूप में हुई। उसकी पत्नी रीना ने बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे वह दावत में जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन पूरी रात लौटे नहीं और सुबह उनकी लाश मिली। पत्नी रीना उसी शराब की दुकान के सामने चिखना की दुकान चलाती है, जहां युवक की लाश मिली है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमें छोटेलाल रात 12 बजे के करीब एक महिला के संग टहल रहा है।