कोतवाली गोलीकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

Listen to this article

गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी में बीते 25 अप्रैल की रात हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पासवान ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस उसके घर पर लगातार दबिश दे रही थी। अभी तक इस मामले में कसया कुशीनगर के आहेल उर्फ नसीमुद्दीन, बेनीगंज कोतवाली निवासी शहनवाज, अभिषेक पासवान समेत चार आरोपी जेल जा चुके हैं वहीं कोतवाली के छोटे काजीपुर निवासी अनिकेत सिंह समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी अनिकेत भी गोलीकांड में घायल हो गया था। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
उधर अनिकेत के पिता दुर्गेश कुमार सिंह ने बेटे को निर्दोष बताया है। उनका कहना है कि उनके बेटे को गोली लगी है और पुलिस अब उनका केस नहीं दर्ज कर रही है। उनका कहना है कि बेटे का आरोपियों का कोई संबंध नहीं है। यहां बता दें कि कोतवाली के दुर्गाबाड़ी तरंग क्रासिंग के पास एक अंडे की दुकान पर छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था। एक पक्ष से पहुंचे अंडा विक्रेता अभिषेक पासवान ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें तीन लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बताया था कि प्राइवेट कंपनी के सेल्समैन जटाशंकर पोखरा निवासी शंकर चौधरी का बेटा शनि इंटर का छात्र है। वह एक कोचिंग सेंटर में पढऩे जाता है। वहां पर एक लडक़ी को लेकर एक गुट ने उसे पीट दिया था। इसी को लेकर 25 अप्रैल की रात गोली चली थी। अभिषेक के साथ अनिकेत सिंह भी था। गोली से अनिकेत सिंह, शंकर चौधरी व शहनवाज घायल हो गए थे।