घर से निकले व्यक्ति की मिली लाश

Listen to this article

गोरखपुर। जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल नन्दलाल सिंह टोला नवापार निवासी एक बुजुर्ग का शव रोहिन नदी के किनारे पानी से बरामद हुआ है। स्थानीय पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक जंगल नन्दलाल सिंह निवासी हरिश्चन्द्र (65) पुत्र छेदी साहनी पेंट पालिश कर परिवार पालता था। कुछ दिन पहले वह लकवा का शिकार हो गया था और मानसिक रुप से विक्षिप्त हो गया था। हालांकि परिजनों ने काफी इलाज कराया जिसके बाद वह चलने फिरने लगे थे। इसी बीच वह घर से बिना बताए निकले दिए थे। इस दौरान परिजन काफी खोजबीन किए लेकिन कहीं अता पता नहीं चला।तीसरे दिन सुबह प्रेमपुर करहिया गांव के पास रोहिन नदी में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान हरिश्चन्द्र के रूप में की। वह अपने पीछे चार पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गया है।