सिपाही को पीटने और वर्दी फाडऩे का आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

बरेली। जिले के सिरौली थाने के पास एक होटल के बाहर शराब के नशे में कथित भाजपा नेता ने जमकर हंगामा किया। शिकायत पर पर पीआरवी पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे युवक को समझाया तो वह पुलिस से भिड़ गया। इस दौरान उसने पहले तो पुलिस को अपनी पहुंच दिखाते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो कथित भाजपा नेता पुलिस से भिड़ गया और एक सिपाही से मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाडक़र भाग निकला। थाने के पास हुई घटना की जानकारी जब सरौली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और सिपाही की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। शनिवार दोपहर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सिरौली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पीआरवी 0209 पर तैनात सिपाही अनुज मय हमराही क ड्यूटी पर तैनात था। उसी दौरान पता चला कि एक युवक थाने के पास रामबाबू के होटल के बाहर शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। जिसके बाद सिपाही अनुज अपने हमराही सिपाहियों के साथ वहां पहुंचा तो शराब के नशे में हंगामा काट रहे जीतू पांडेय निवासी पांडान कस्बा थाना सिरौली को समझाने का प्रयास कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए टीमे लगा दी। इधर सिपाही का मेडिकल कराकर आरोपित जीतू पाण्डेय के खिलाफ 353/332/323/504/506/427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।