एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों में किया हाथ साफ

Listen to this article

देवरिया। जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन दुकानों का फाटक तोडक़र समान तथा नगदी चुरा लिया। सोहनपुर बाजार के दीनानाथ कुशवाहा की चाय की दुकान से सामान व पांच हजार नकद, नीतीश कुशवाहा के पान की गुमटी में से गुटखा, सिगरेट, सुरती व छह हजार नकद तथा मोती चाय की दुकान से कुछ सामान तथा बर्तन व तीन हजार नकद उठा ले गए। चाय की दुकान के पीछे लगे हैंडपंप को खोलने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। वहां से रिंच बरामद हुआ। थानाध्यक्ष दिलीप सिंह का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलते ही कार्रवाई होगी।