चार हेलीकाप्टरों के साथ लुंबिनी में होगी पीएम मोदी की लैडिंग

Listen to this article

गोरखपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 मई को नेपाल आगमन को लेकर लुंबिनी में चहल-पहल बढऩे लगी है। मोदी 2566वीं बुद्ध जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने हेलीकाप्टर से लुंबिनी आ रहे हैं। उनकी लैडिंग के लिए चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।
पांच दिन से 50 श्रमिक लगातार कर रहे हैं कार्य
इंटरनेशनल असेंबली हाल के पश्चिम और गेट नंबर दो के दक्षिण में एक हेलीपेड का निर्माण तेजी से चल रहा है। दूसरे हेलीपैड के लिए जगह खाली की जा रही है। तकनीशियन ने बताया कि आरसीसी की ढलाई कर 30 मीटर का हैलीपेड बनाया जाएगा । हेलीपेड तक पहुंचने के लिए चार मीटर चौड़ी सडक़ बनाई जा रही है। पांच दिन से 50 श्रमिक लगातार कार्य कर रहे हैं।
बुद्ध जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
गेट नंबर नौ से भारत द्वारा बनाई जा रही बिहार जाने वाली सडक़ चमकाई जा रही है। लुंबिनी विकास कोष के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की लुंबिनी यात्रा को लेकर आतंरिक तैयारी शुरू कर दी है । नेपाल के लोग भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा से उत्साहित हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा से भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली के प्रचार-प्रसार को गति मिलेगी।