गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक सफाई कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी भतीजा और उसके साथी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कर्मचारी का अपने भतीजे से खाने-पीने को लेकर झगड़ा हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार तिवारीपुर की सूर्य विहार कालोनी में नगर निगम के सफाई कर्मचारी कल्लू (46 वर्षीय) का खाने-पीने को लेकर अपने भतीजे बंटी से विवाद हो गया। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इसके बाद भतीजे और उनके साथियों ने कल्लू को पीट-पीटकर मार डाला। आरोप है कि बंटी के साथ उसके दोस्त जय किशन और छोटू ने सूर्य विहार चौराहे पर कल्लू को जमकर पीटा। इस मारपीट में बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी अस्पताल जाने की बजाए कल्लू अपने घर चला गया जहां सुबह वह मृत पाया गया। सोमवार की सुबह कल्लू के घर पहुंचे उसके दामाद गोलू ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।