तेलंगाना के निजामसागर में लारी और आटो ट्राली की टक्कर में 9 की मौत

Listen to this article

आंध्रप्रदेश। तेलंगाना के निजामसागर के हसनपल्ली गेट पर एक दुर्घटना में लारी और आटो ट्राली की टक्कर होने की जानकारी मिली है। दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हुई है और 17 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है। इस घटना की खबर मिलने के बाद पीएम ने भी जताया दुख।